आम आदमी पार्टी सिहोरा द्वारा महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को स्टेशन मास्टर सिहोरा के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर कुछ सवारी गाड़ियों के ठहराव की मांग की। इसमें कहा गया है कि सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन से लगे ढीमरखेड़ा बहोरीबंद पोंडा स्लीमनाबाद ,मझौली तहसील की आम जनता को यदि बड़े शहरों के लिए यात्रा करना है तो जबलपुर या कटनी जाना पड़ता है।