वि खं कोटा के प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास रतनपुर में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है।छात्र अपने उपयोग के लिए टैंकर से पानी ढोते देखे गए।छात्रों कि पढ़ाई के समय पानी लाने में बीत जाता है। छात्रावास में बोरवेल होने के बावजूद जल उपलब्ध नहीं है।वहीं टेपनल भी अक्सर खराब रहता है, जिसकी सूचना विभाग को देने के बावजूद अब तक समाधान नहीं हुआ है