गोगरी प्रखंड अंतर्गत बोरना पंचायत में राजस्व महा अभियान के तहत बुधवार की शाम पांच बजे तक राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार ने बताया कि पंचायत में अबतक रैयतों के बीच 2000 जमाबंदी पंजी का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अब रैयतों से आवेदन लिया जा रहा है। जिसमें विभिन्न राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा।