जिला में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण सहायक नदियों में भी उफान कायम हो गया है. इस क्रम में जिले में बहने वाली कर्मनाशा नदी में भी काफी उफान आ गया है. जीसस से कर्मनाशा नदी के तटवर्ती इलाके के लोग काफी प्रभावित हो गए हैं. इसके साथ ही चौसा मोहनिया स्टेट हाईवे पर भी चौसा गोला के पास सड़क पर लगभग 2 फीट पानी कर्मनाशा नदी का बहने लगा है.