डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में सोमवार दोपहर 1:30 विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। वह अंतिम परीक्षा में होने वाले पेपरो के बीच के गैप देने की मांग कर रहे थे। विद्यार्थी प्रशासनिक भवन के सामने जमा हुए जहां से मेन गेट पर पहुंचे उन्होंने अपनी मांग को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौपा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने धरने पर बैठ गए।