भाजपा नेता हरिहर मिश्र ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने थाना चरखारी में प्रार्थना पत्र देकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने बताया कि टीवी चैनल पर प्रसारित इस अशोभनीय टिप्पणी से न केवल भागवत आहत हुए हैं बल्कि उनकी प्रतिष्ठा पर भी प्रहार है।