मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के सनावद नगर की तिलक गली मे निवासरत संतोष बाई बड़सरे की शनिवार रात्रि मे घर के सामने खड़ी स्कूटी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया।चोरी की यह वारदात घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।फरियादी ने रविवार को स्कूटी चोरी की पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।