रायपुर क्षेत्र की सोयला पंचायत के परासली गांव के निकट बड़े नाले की पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। युवाओं ने मंगलवार को दोपहर ढाई (2:30) बजे रैली निकालकर तहसीलदार जगदीश सिंह झाला को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में परासली, सोयला, कुटकी, सोयली, राजपुरा, झरनिया, गादीया और गुराडिया गांव के युवाओं की बैठक हुई।