घोड़ासहन प्रखंड की जीविका दीदियों ने विधायक पवन जायसवाल से मुलाकात कर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए अपने 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा है। उन मांगों में जीविका दीदियोें को सरकारी सेवक घोषित करने और प्रतिमाह 25 हजार का वेतन देने सहित 11 मांगें शामिल है। विधायक ने उन मांगों को सरकार तक पहुंचा कर उनकी पुरजोर वकालत करने का भरोसा दिया।