जैतपुर थाना क्षेत्र रूपौली पंचायत के हरिहर पुर में सुबह आठ बजे के करीब एक बच्चे की चाकू से गला रेतकर जख्मी कर दिया है। बताया जा रहा है कि हरिहरपुर पुर निवासी सात वर्षीय शुभम कुमार टियूशन पढ़कर आया। उसके बाद उसका पड़ोसी 12 वर्षीय एक लड़का आया घर से बुलाकर ले गया। घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बुलाकर नहर के निकट ले गया। जहां चाकू से वार कर घायल कर दिया।