ट्रेन की चपेट में आकर एक विवाहिता की दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। केलाखेड़ा पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मृतका के मायके वालों ने सोमवार को केलाखेड़ा थाने में पहुंच कर ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।