सुंदरनगर के इंजीनीयरिंग कॉलज के प्रशिक्षु छात्र द्वारा आत्महत्या में गिरफ्तार आरोपी प्रेमिका को दो दिनों के पुलिस रिमांड के ब सोमवार को सुंदरनगर कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे 14 दिनों की न्याययिक हिरासत में मंडी जेल भेज दिया है.प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने सारे आरोप कबुले है.dsp सुंदरनगर भारत भूषण ने सोमवार शाम 5 बजे मामले की पुष्टि की है.