गुरुवार को 1बजे सबलपुर के कटाव पीड़ितों ने महापंचायत बुलाया।सोनपुर प्रखंड के सबलपुर क्षेत्र में गंगा का कटाव अब सिर्फ प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि ग्रामीणों की जिंदगियों और भविष्य पर सीधा हमला बन गया है। वर्षों से घर, खेत और आशियाना गंवाते-गंवाते अब लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है। बुधवार को हुए ताजा कटाव ने ग्रामीणों के जख्म और गहरी बना दी।जिसके बाद पीड़ित अब