हिंडौन के गांव फैली का पुरा बस स्टैंड पर संचालित लकड़ी के खोखे की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिससे दुकान में रखा परचूने का सामान जलकर राख हो गया।दुकानदार फकरु शाह ने शुक्रवार सुबह 7:00 बताया कि वह गुरुवार शाम को दुकान बंद करके घर चला गया था, गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई।