तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के रानीकोडर गांव के पास छावड़ा कंपनी की बस नहीं रोकने पर छात्रों ने पथराव कर दिया,जिससे बस का आगे का शीशा टूट गया और सवारियों में चीख पुकार मच गई उक्त मामले में चालक ने बताया करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई और बस ललितपुर से झांसी की ओर जा रही थी तभी रास्ते में रानीकोडर के पास छात्रों ने पथराव कर दिया,वीडियो तेजी से वायरल है।