बछरावां थाने की पुलिस ने,इचौली गांव के पास से,ऑनलाइन फ्रॉड कर,आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले,अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।बुधवार को खुलासा करते हुए,अपर पुलिस अधीक्षक,संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि,थानाक्षेत्र के ही रहने वाले वादी की तहरीर पर,जांच पड़ताल की गई तो, खुलासा हुआ गिरफ्तार कर अभियुक्त पर,कार्रवाई करते हुए,न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।