चूरू के झारिया गांव में आयोजित गोगाजी मेले में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नवमी के अवसर पर सिद्धपीठ गोगाजी धाम में हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन कर धोक लगाई। इस मौके पर 122 मेड़ियों के गोगा भक्त निशान के साथ पहुंचे और खीर व चूरमे का प्रसाद अर्पित किया। चूरू सहित गिनड़ी, सहजूसर, राजपुरा, कोटवाद, रिड़खला आदि से श्रद्धालु पहुंचे।