पाली में दशहरा पर घरवालों से मिलने आ रहे डॉक्टर की एक्सीडेंट में मौत हो गई। ट्रेलर की टक्कर से डॉक्टर की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसा मंगलवार देर रात पाली-जोधपुर हाईवे पर गुडा एंदला थाना इलाके में हुआ। SHO ने बताया- डॉ. अरुण गुजरात के डीसा के सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत थे। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।