भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि जीएसटी स्लैब में कटौती कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है,रोटी को करमुक्त करने से घर का बजट हल्का होगा और आम आदमी को राहत मिलेगी,उन्होंने बताया कि 28% जीएसटी घटकर 18% और 5% टैक्स शून्य हो गया है, इससे परिवारों को सालाना 40 से 45 हजार तक की बचत होगी, जीएसटी रिफंड अब 7 दिन में मिलेगा।