प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। जोन-02, उपजोन-2बी क्षेत्र के अंतर्गत रावतपुर प्राइमरी स्कूल के पास लगभग 20 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। यह प्लाटिंग कुटुम्ब इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित हो रही थी।