बुधवार सुबह बाग गांव के पास भ्यांबी-भरोबड़ सडक़ मार्ग का हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ा है। रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले कर्मचारी, विद्यार्थी और स्थानीय लोग भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उधर, लोनिवि एसडीओ संजीव गौतम ने कहा कि जल्द ही कर्मियों को भेजकर स्थिति जायजा लिया जाएगा और यातायात के लिए बहाल किया जाएगा।