कर्वी के बेड़ीपुलिया के पास आज शुक्रवार की सुबह 10 बजे बाइक से गिरकर बाइक सवार शनि पुत्र मनोज कुमार निवासी रगौली कोतवाली कर्वी घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि शनि रगौली से चित्रकूट जा रहा था , तभी बेड़ी पुलिया के पास ब्रेकर में बाइक उछलने से यह हादसा हो गया। वहीं शनि का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है,शनि के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आई है।