अतरी के टेउसा में गायत्री महिला मण्डल एवं गायत्री परिवार के द्वारा शारदीय नवरात्र के आध्यात्मिक बेला पे सामूहिक विधिवत कर्मकांड द्वारा हवन-पूजन के साथ पूर्णाहुति की गई। इस अवसर पे गायत्री महिला मंडल, अतरी की संचालिका रेणु बरनवाल ने बताया कि देश और समाज में सौहार्द वातावरण एवं शांतिपूर्ण मौहाल बनाने हेतु विशेष महामृत्युंजय मंत्र से आहुति दी गई।