अमलाई थाना क्षेत्र के सोन नदी किनारे स्थित बटुरा घाट पर अवैध कोयले का खनन कर रखा गया था, तभी यह जानकारी पुलिस एवं खनिज विभाग को लगी जिस पर कारवाही करते हुए , छापा मारकर हाल 15 क्विंटल अवैध कोयला बरामद किया, जिसे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर वहां छिपाया गया था।मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह वीडीओ शनिवार सुबह 8 बजे सामने आया है।