ओरमेंजा में ट्रेलर की टक्कर से स्कूली छात्र-छात्राओं से भरा सवारी ऑटो पलटा,कई लोग हुए घायल। खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र का ओरमेंजा में बुधवार 10 सितंबर को सुबह 8 बजे के आसपास ट्रेलर की टक्कर से सवारी ऑटो पलट गया।जिससे ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों का पहचान मरचा अंधवाल टोली निवासी नम्रता तोपनो,तुरीगड़ा निवासी अर्जुन साय मुर्गा और