पुलिस को दी शिकायत में मनोज कुमार वासी थानेसर ने बताया कि एटीएम कार्ड का पासवर्ड बनाने के नाम पर उससे 1 लाख 97 हजार 500 रूपये की धोखाधड़ी हुई है। जिस मामले में पहले तीन आरोपियों को काबू जेंल भेज दिए था। थाना साईबर क्राइम टीम ने एटीएम अपडेट करने का नाम पर धोखाधङी करने के मामले के चौथे आरोपी कमाल अंसारी वासी बिराजपुर झारखंड को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया।