थाना खास के समीप मलवा गिरने से ऊना- हमीरपुर मुख्य मार्ग पर बीते चार दिनों से आवाजाही बंद है। मंगलवार शाम पूर्व मंत्री विरेंद्र कंवर ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। कंवर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भी सरकार व प्रशासन ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द मार्ग पर आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए।