गुरुवार 8 बजे श्रद्धालुओं के लिए भव्य ड्रोन शो आयोजन किया गया पूरे मेला क्षेत्र को आस्था और भक्ति आलोक में सराबोर कर दिया।आसमान शिवमय हो गया।पहली बार श्रद्धालुओं ने अलौकिक दृश्य को अपनी आंखों और कैमरों में कैद कर लिया।शुरुआत ओम नमः शिवाय के साउंड इफेक्ट्स और अलौकिक संगीत के साथ हुई।इसके बाद एक एक विभिन्न झलकियां आनी शुरू हो गई।समापन पर गुंजा हर हर महादेव।