छीछ गांव में पंचाल समाज संस्कार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज रविवार दोपहर 1बजे छींछ गांव स्थित पंचाल समाज नोहरे में एक दिवसीय संस्कार शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में छींच, बोडीगामा, पिण्डारमा, नौगामा और चौखला क्षेत्र के दर्जनों विद्यार्थी शामिल हुए और विभिन्न सत्रों के माध्यम से जीवन मूल्यों, अनुशासन एवं भारतीय संस्कृति के आदर्शों की शिक्षा प्राप्त की