शुक्रवार को चढ़ियार के कोठी वार्ड नंबर 2 में सुरेश कुमार का भारी बारिश के कारण स्लेट पोस्ट मकान पूरी तरह से शर्तिग्रस्त हो गया मिली जानकारी के अनुसार जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन सुरेश कुमार गरीब परिवार से संबंध रखता है मौके पर पटवारी ने नुकसान का जायजा लेकर आगामी कार्रवाई हेतु ग़रीब परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।