कलेक्ट्रेट परिसर स्थित,डीएम कार्यालय में,मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले के,किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए परिसर में,कंट्रोल रूम में बनाया गया है।यहां खाद की जो भी समस्याएं हैं।उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।कहीं भी आपकी ओवर रेटिंग और, कालाबाजारी और,मनमानी होती है तो शिकायत करें।