उदयपुर जिले के खेरोदा में कल्लाजी राठौड़ के जन्मोत्सव पर शुक्रवार शाम 7 बजे तक आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोकदेवता कल्लाजी राठौड़ का 482वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे कस्बे में धार्मिक उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला। चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।