चाईबासा ।मंगलवार को दिन के 1:00 बजे पश्चिमी सिंहभूम मानकी मुंडा संघ के बैनर तले जन आक्रोश रैली निकाली गई । जन आक्रोश रैली खुटकटी मैदान से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक गई, जिसमें उपायुक्त चंदन कुमार पर परंपरागत स्वशासन व्यवस्था उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से उपायुक्त को हटाने की मांग की है।