बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एन एच 106 शिवनगर वितरणी से भगवानपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 03 शिवनगर तक जाने वाली सडक के निर्माण कार्य का गुरूवार क़ो जिला परिषद सदस्य किरण कुसवाहा ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास व शुभारम्भ किया.जानकारी अनुसार लगभग 1.5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सडक का निर्माण कार्य मात्र चार दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. वही निर्माण के बाद सा