भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसानों ने जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह को बुधवार दोपहर ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने अरिंद नदी, झिनवार नाला और नहरों की खुदाई की मांग की है।निधौली कलां क्षेत्र में दो प्रमुख नहरें हैं। पहली नानऊ से झाल गोपालपुर ऊपरी गंगा नहर, जिसे कानपुर स्टम्प कहा जाता है। दूसरी नानऊ से जेडा झाल, जिसे इटावा स्टम्प के नाम से जाना जाता है।