बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से जिले में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से शहर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बुधवार दोपहर 2 बजे मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार अगले तीन दिनों में जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश भी हो सकती है।