सागर से इंदौर जा रही एक यात्री बस में अचानक कांच फूटने का मामला भी सामने आया। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सिलवानी सागर स्टेट हाईवे-15 पर ग्राम सियरमऊ के पास चलती ओम साईं राम बस का फ्रंट कांच अचानक तेज धमाके के साथ फूट गया। तेज आवाज सुनते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग घबराकर सीट से उठ खड़े हुए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।