नूरपुर विधायक रणबीर सिंह निक्का ने वीरवार 5 बजे कहा कि मिजंग्रां पंचायत में भूस्खलन की भेंट चढ़े घरों को वो नए निर्माण के लिए निजी तौर पर घर निर्माण की सामग्री देंगे।उन्होंने कहा कि एक आम परिवार के लिए जमीन लेकर घर निर्माण करना बहुत मुश्किल रहता है और ऐसे में वो इन प्रभावितों के लिए जो बेहतर हो सकता है वो मदद करेंगे।