अदालतों में लंबित विभिन्न मामलों के त्वरित निपटारे के लिए शनिवार को जिला हमीरपुर के न्यायिक परिसरों हमीरपुर, नादौन और बड़सर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के लिए 12,246 केस निर्धारित किए गए थे और इनमें से 4862 केस मौके पर ही निपटा लिए गए। इन केसों में 3,02,11,750 रुपये की राशि वसूली गई।