पति पर ब्लेड से गला काटने के मामले में पंवासा थाने में केस दर्ज करवाने वाली पत्नी पर अब पति ने आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि उसने नहीं पत्नी के पिता ने ही चाकू से अपनी बेटी का गला काटने की कोशिश की थी और मेरे साथ भी मारपीट की जिसमें मेरा हाथ फ्रैक्चर हो गया। मामले में पति ने भी पंवासा थाने में आवेदन दिया है।