लगातार हो रही बारिश ने जहां पूरे क्षेत्र में त्राहि त्राहि मचाई है वहीं नूरपुर क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है।इसी को लेकर नूरपुर विधायक रणबीर सिंह निक्का ने सोमवार 1बजे पक्का टियाला पंचायत का दौरा किया।इस पंचायत में नाले में आये पानी से कई घरों में पानी घुस गया था।विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ जहाँ दस लाख की लागत से नाले कों चैनलाइज करने की बात कही