बड़खेरा गांव में कराकदेव मंदिर की सफाई के दौरान खचोरापाल को अचानक जहरीले चितकबरे सांप ने काट लिया। काटते ही उसकी हालत बिगड़ गई और वह तड़पने लगा। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने सांप को मार गिराया और मृत सांप लेकर बुधवार समय एक बजे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तुरंत एंटीवेनम और इलाज शुरू कर दिया।