मंडला में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि का सीमांकन संबंधित विभाग के अमले द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार आमानाला बाईपास के निकट मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 10 हेक्टेयर भूमि वन विभाग द्वारा राजस्व विभाग को हस्तांतरण करने की कार्रवाई प्रचलन में है। इसी क्रम में संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जमीन का सीमांकन किया गया।