अंब ब्लॉक महापंचायत की बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे अध्यक्ष शालिनी गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वसम्मति से पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग उठाई प्रतिनिधियों ने कहा कि कोविड महामारी, सचिवों की कमी और चुनाव आचार संहिता के चलते पंचायतें विकास कार्य सुचारु रूप से नहीं कर पाई। उन्होंने पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग उठाई है।