बैरिया तहसील क्षेत्र के उत्तरी सरयू तटवर्ती दियरांचल के गोपाल नगर टाड़ी के लगभग 200 घरों वाले बस्ती के लोग गांव के किनारे हुए कटान रोधी कार्य से संतुष्ट नहीं है। रविवार को सुबह 9 बजे के लगभग संभावित कटान के मुहाने पर बसे रोशन यादव, काशीनाथ यादव, वीरू यादव, उदय नारायण यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंतोष यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, चंदन यादव, रंजन यादव आद