चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत भोजूडीह रेलवे स्टेशन समेत अन्य कई रेलवे स्टेशनों में आज शनिवार को कुड़मी समाज द्वारा "रेल टेका डोहोर छेका" आंदोलन को लेकर चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के बीडीओ अजय कुमार वर्मा,समेत RPF पुलिस तथा सभी थानों तथा ओपी पुलिस सतर्क रहे।समय लगभग साढ़े तीन बजे मिली जानकारी में बताया गया कि चंदनक्यारी प्रखंड क्षेत्र के भोजूडीह रेलवे स्टेशन।