स्याना के नया गांव सहानपुर में उधार के पैसे मांगने पर दबंगों द्वारा एक युवक पुनीत पुत्र चंद्रपाल कि बीते कल सुबह कल दोपहर और कल शाम को मारपीट की गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के कुछ पैसे दबंग पर चल रहे थे जिन्हें मांगने पर युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, आज सुबह युवक का सब अपने घर में पड़ा मिला उसके घर पर कोई भी नहीं था।