पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) राहुल कुमार की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विशेष शिविर न्यायालय और मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और टिकट जांच दल की संयुक्त टीम ने रेलवे नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही मामलों का निपटारा किया। रामपुरहाट बैच।