चंद्रदीप थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां इस्लामनगर गांव स्थित बंचलवा पोखर से सोमवार को 6 बजे के आसपास एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ है। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त शुरू कर दी। बताया जाता है कि सोमवार को कुछ लोग बंचलवा पोखर की ओर गया था। तभी पोखर में शव को उपलता देखा।