तडमा बधार से अज्ञात चोरों द्वारा दो सबमर्सिबल मोटर की चोरी गुरुवार रात को की गई। जिसकी जानकारी शुक्रवार सुबह किसान को तब हुई जब वह अपना खेत देखने गए। घटना की जानकारी के बाद किसानों के द्वारा स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी गई। किसान राजेश कुमार और घनश्याम यादव मोटर चोरी की घटना से दुखी है। वहीं अन्य किसान खेती के समय में इस तरह की चोरी की घटना से चिंतित है।